Latest News झारखण्ड सिनेमा

पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है नागपुरी फिल्म मुहाय जंगल

रांची, झारखण्ड । दिसम्बर | 07, 2017 :: एसएस क्रिएशन के बैनर तले बन रही नागपुरी फिल्म मुहाय जंगल की शूटिंग रांची, रामगढ़, लातेहार, पलामू आदि जिलों में हो रही है। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित इस फिल्म में पर्यावरण के नुकसान और उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित होने की कहानी है। इस फिल्म के सभी कलाकार झारखंड के हैं। दर्शकों को
फिल्म की शूटिंग विभिन्न लोकेशनों में 15 दिसंबर तक होगी। फिल्म में नेतरहाट, बेतला के जंगल समेत अन्य आकर्षण स्थलों का दृश्य दिखेगा। फिल्म में पांच गाने हैं। इन गाने की लॉन्चिंग जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी। फिल्म को फरवरी माह में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में मुख्य रुप से विक्की, ललित, जावेद, सोनाली, दीपाली, गौरव, जीतेंद्र आदि काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप सिन्हा कर रहे हैं। जबकि क्रिएटीभ प्रोड्यूसर क्रांति प्रताप सिंह व डीओपी बिजय मिश्रा और लाइन प्रोड्यूयर पीकॉक कंप्लीट सॉल्यूशन के कलीम कबीर हैं। इस फिल्म के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है। फिल्म के अनुसार अगर पर्यावरण का संरक्षण नहीं हुआ और इसी प्रकार इसका दोहन होता रहा तो, इसके गंभीर परिणाम होंगे।

Leave a Reply