Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

हमारा सपना है कि राज्य की राजधानी एक मॉडल राजधानी के रूप में विकसित करें : मुनचुन राय ( आजसू के डिप्टी मेयर प्रत्याशी )

रांची, झारखण्ड ।  अप्रैल | 10, 2018 ::  आजसू के डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय शहर के गली गली चप्पा चप्पा में पद यात्रा कर रहे हैं. अपनी निश्चित जीत में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे.  उन्होंने पद यात्रा के दौरान कहा कि यह मेरा सौभाग्य है की प्रत्येक जनता के घर – घर जाकर मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. लोगों  की भावनाओं और आकांक्षाओं को जानने समझने का मौका मिल रहा है. जनता के आक्रोश और पीड़ा  ने मुझे उद्देलित कर दिया है. ऐसी शक्तियों को जड़ से उखाड़ फेंक दूँगा जिसने राँची की पहचान को बदनाम किया है. इन्ही कारणों से मैंने राँची की अलग पहचान के लिये भव्य पूजा पंडालों का निर्माण कराया ताकि हमारी राँची देशभर में जानी जा सके. मुनचुन राय ने पहाड़ी मंदिर के समीप पद यात्रा करते हुए कहा की हमने राँची की संस्कृति एवं परंपरा का हमेशा संरक्षण किया है. अब सामाजिक योगदान देने के लिये डिप्टी मेयर प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. हमारा सपना है कि राज्य की राजधानी को एक मॉडल राजधानी के रूप में विकसित करें. यह सपना बस कुछ ही दिनों के बाद पूरा होने वाला है. मुझे अपने समर्थकों  और जनता पर अटूट विश्वास है.  राँची की जनता मुझे जरूर मौका देगी. उन्होंने कहा कि नगर की सरकार ही नगर की दिशा तय करती है. राँची के भविष्य का फैसला 16 तारीख को ईवीएम में कैद हो जायेगा. उन्होंने लोगो से अपील की है कि लोग मतदान करने अवश्य जाएं. वहीं मुनचुन राय के प्रचार अभियान के नये – नए प्रयोग ने विरोधियों को पस्त कर दिया है. मुनचुन राय आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि राँची की जनता लूट – खसोट करने वाले लोगों को चारों खाने चित्त कर देगी. अब पारदर्शी व्यवस्था बनाने का वक़्त है. कमीशन और ठेकेदरी का खेल बहुत हो गया. रांची की जनता अब स्वच्छ राँची चाहती है. लोकतांत्रिक पद पर बैठे लोग आपस में कमीशन के लिए झगड़े इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने राँची के लोगों से एक मौका देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपने नेतृत्व में मैं नगर निगम में आदर्श स्थापित करूँगा और राँचीवासियों को तनाव और जाम से मुक्त बेहतर शहर का माहौल  दूँगा. आने वाले वक्त में राँची को पूरा देश एक नए रूप में जानेगा.

Leave a Reply