रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 09, 2017 :: मुख्यमंत्री रघुवर दास से आज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के विधायक संगम लाल गुप्ता भी थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने देवघर में बनने वाले एम्स के कार्य में तेजी लाने की बात कही। साथ ही, उन्होंने बताया कि सीआईपी, कांके राँची को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएग। झारखण्ड राज्य में तीन और नए मेडिकल कॉलेज बोकारो, चाईबासा व कोडरमा में खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में उत्तम स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए डिजिटल डिस्पेंसरी के लिए भी सरकार ने प्रस्ताव दिया। श्रीमती पटेल ने प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल उपस्थित थे।