राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 10, 2023 ::
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने महाविद्यालय परिसर की एक मुट्ठी मिट्टी अमृत कलश में भर कर की ।
तत्पश्चात महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं स्वयं सेवकों ने भी अपने-अपने आंगन / खेत के एक-एक मुट्ठी मिट्टी इस कलश में रखे ।
कार्यक्रम में आगे एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक ने अभियान के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस माटी में वीर शहीदों का रक्त मिला हुआ है ।
यह अभियान इस मिट्टी से प्रेम आत्मियता और गौरवानुभूति का अभियान है ।
कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।
उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि चंदन है इस देश की माटी ।
देश भर से संग्रहित इस मिट्टी से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी ।
इसके पश्चात मारवाड़ी महाविद्यालय राँची के पुरुष प्रभाग से मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची के महिला प्रभाग तक अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रंजु लाल एवं भौतिकी के सहायक प्राध्यापक डॉ संतोष रजवार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ ज्योति किंडो पीओ के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियांशी ,अज़हर , शीवम् , उदय शंकर , सरोज , कामिनी,खुशी ,अंचल ,ऋषि , आदि स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।




