Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

जंगल की दहकते आग पर काबू कर मकसद को चरितार्थ किया रॉक एण्ड रोप एड्भेंचर कैंप के सदस्यो ने 

 

राँची , झारखण्ड । मार्च | 16, 2018 :: आज दिनांक 15.03.2018 को रॉक एंड रोपे एडवेंचर,राँची तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त प्रयास से चल रहे सहासिक शिविर के युवा प्रतिभागियो ने सीता जलप्रपात स्थित जंगल मे लगे आग पर काबू कर जंगली जानवरो को सुरक्षित किया | सीता फॉल मे ग्रामीणो द्वारा जंगल मे आग लगाने के कारण लगभग 600 मीटर मे फैले आग को अपने आउटडोर स्किल्स से सहासिक शिविर(Adventures Camp) के सदस्यो ने बुझा कर अपने साहस एवं आउटडोर स्किल्स का परिचय दिया | सीता जलप्रपात स्थित यह शिविर एक सप्ताह का है इस शिविर को जोन्हा फॉल के मैनेजर पर्यटक मित्र एवं ग्रामीणो का सहयोग प्राप्त हो रहा है |

आज प्रतिभागियो द्वारा किए जा रहे अभ्यास को देख पर्यटक रोमांचित हो गए एवं इस तरह के आयोजन सीता फॉल मे देख काफी सराहा झारखंड मे इस तरह के आयोजन को पहला बताया | कैंप मे झारखंड के पलामू गढ़वा, सिमडेगा गुमला, लोहरदगा, जिलो से प्रतिभागी आए है | यह एक सप्ताह आवासीय शिविर है प्रतिभागी सीता जलप्रपात के पास ही शिविर लगा कर सात दिनो तक रहेंगे | आज इस दल ने 9 किलोमीटर जंगल ट्रेकिंग भी किया |
प्रशिक्षक महेंद्र एवं सोनी शेखरिया ने बताया हमलोग अन्य राज्यो मे जा कर बच्चो को Adventure Camp मे प्रशिक्षित करते है झारखंड मे इस तरह के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर झारखंड के लोगो को मिल पाएगा |
रॉक एंड रोप एडवेंचर के अध्यक्ष आदित्य कुमार, एवं नेहरू युवा केंद्र के डिस्ट्रिक्ट यूथ कोर्डिनेटर श्रीमती हनी सिन्हा ने प्रतिभागियो को सहासिक शिविर (Adventures Camp) कि बारीकियों से अवगत कराया |

Leave a Reply