Formation of ayush doctors sangh : Dr pankaj selected as state president
Breaking News Latest News झारखण्ड

आयुष चिकित्सक संघ का गठन : डॉ पंकज मेहता बने प्रदेश अध्यक्ष

रांची, झारखण्ड । जनवरी | 15, 2018 :: वर्ष 2017 में नियुक्त हुए राज्य के अनुबंधित आयुष चिकित्सकों ने अपने संघ का गठन कर लिया है. राज्य के आयुष चिकित्सकों की एक बैठक माँ कलावती होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज परिसर , राजाउलातु , सिदरौल , नामकुम में आयोजित की गयी थी.

Formation of ayush doctors sangh : Dr pankaj selected as state president
बैठक में संघ का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. संगठन का नाम अनुबंधित आयुष चिकित्सक संघ झारखंड 2017 रखा गया है. नवनियुक्त आयुष चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से हज़ारीबाग के चौपारण में पदस्थापित चिकित्सक डॉ पंकज मेहता को संघ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया.

संघ के अन्य पदाधिकारियों में डॉ प्रवीण भारती को उपाध्यक्ष , डॉ निशांत कुमार मोदी को मुख़्य सचिव , डॉ विक्रम सम्राट को सचिव , डॉ तुलिका रोबा तिर्की को कोषाध्यक्ष , डॉ सुबोध कान्त चौबे  को प्रवक्ता ,  डॉ निगार तरन्नुम को मीडिया प्रभारी , डॉ अनुराधा शर्मा को मुख़्य सलाहकार , डॉ रवि कान्त पाण्डेय को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , डॉ विवेक कुमार मिश्रा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , डॉ जितेश कुमार मुंडा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , डॉ वर्षा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य , डॉ उरोज़ ज़रीन को  साउथ छोटानागपुर  प्रमंडल का संयोजक , डॉ मेराजुल इस्लाम को उतरी छोटानागपुर  प्रमंडल का संयोजक , डॉ आफताब को साउथ छोटानागपुर प्रमंडल का संरक्षक , डॉ नूतन गिरी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चुना गया.  बैठक में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड होम्योपैथिक आर्गेनाइजेशन के सचिव डॉ अरविंद तिवारी एवं रामजी यादव उपस्थित थे.

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष झारखंड स्वास्थ्य मिशन समिति द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत झारखंड में 741 आयुष चिकित्सकों की नियुक्तियाँ निकाली गयी थी जिसमें 418 आयुष चिकित्सक  चयनित हुए थे. चयनित चिकित्सकों को राज्य के विभिन्न जिलों में नियुक्तियाँ दी गयी थी. नियुक्ति के एक माह बाद चिकित्सकों ने अपने संघ का गठन कर लिया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज मेहता ने कहा कि आयुष चिकित्सकों की बेहतरी के लिए संघ प्रयास करेगा. सभी चिकित्सक ईमानदारीपूर्वक राज्य की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए दिन -रात अपना योगदान दे रहे हैं.

Leave a Reply