राची, झारखण्ड | जनवरी | 03, 2022 :: आज दिनांक -03 .01. 2023 ,मंगलवार को विद्या विकास समिति, झारखंड के कार्यालय के विशाल कक्ष में पूर्व छात्रों एवं कतिपय विद्यालय से आए हुए आचार्य, प्रधानाचार्य की एक बैठक संपन्न हुई ।इस बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान ख्यालीराम जी पूर्व छात्र के क्षेत्र संयोजक श्री आलोक कुमार तिवारी प्रांत के पूर्व छात्र प्रमुख एवं सरस्वती विद्या मंदिर कुम्हरटोली, हजारीबाग के उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार मिश्रा एवं विद्या विकास समिति के सचिव श्री अजय कुमार तिवारी जी उपस्थित थे। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह माननीय कृष्ण गोपाल जी का प्रवास18 एवं 19 जनवरी 2023 को श्री कृष्ण चंद्र गांधी शैक्षिक नगर कुदलुम,रांची में हैं।पूर्व छात्रों के झारखंड चैप्टर के सभी एलुमनाई को संबोधित करने वाले हैं। आज की बैठक में पूर्व छात्रों से संपर्क योजना, उनका रजिस्ट्रेशन एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक आयोजित थी।



