Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

सिख पंथ के चौथे गुरु, श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में विशेष दीवान

 

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 09, 2022 ::  गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा सिख पंथ के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज 9 अक्टूबर रविवार को सुबह 8:00 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.
विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 8:00 बजे हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई तत्पश्चात शब्द गायन हुआ.प्रकाश पर्व के उपलक्ष में विशेष रुप से पधारे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई अनूप सिंह जी उना वाले ने सुबह 8:45 बजे से 10:15 बजे तक “जल जाओ जीवन नाम बिना जल जाओ…………” एवं ” गुण गावा दिन रात गुण गवा, विसर नाही दातार अपना नाम देहो…………..”
जैसे कई शब्द गायन कर साथ संगत को निहाल किया. श्री आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुम नामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10:45 बजे हुई तत्पश्चात सत्संग सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर चलाया गया.इस मौके पर सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने भाई अनूप सिंह जी एवं साथियों तथा गिरिडीह से पधारे नरेंदर सिंह(शम्मी वीर जी) तथा गुरु सिंह सभा रामगढ़ के प्रधान सरदार जानू जी को गुरु घर का सरोपा देकर सम्मानित किया.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया.
आज के दीवान में द्वारकादास मुंजाल अर्जुन देव मिढ़ा, मनीष मिढ़ा,हरविंदर सिंह बेदी,हरगोविंद सिंह,अमरजीत गिरधर,सुंदर दास मिढ़ा,लेखराज अरोड़ा,मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा,लक्ष्मण सरदाना,लक्ष्मण दास मिढ़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, विनोद सुखीजा,हरीश मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल,हरजीत बेदी,जीतू अरोड़ा,अश्विनी सुखीजा,आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, पवनजीत सिंह खत्री,महेंद्र अरोड़ा, अशोक गेरा,प्रेम मिढ़ा,रमेश गिरधर, नीरज गखड़,उमेश मुंजाल, कवलजीत मिढ़ा, पंकज मिढ़ा, प्रताप खत्री, हरीश मुंजाल,राकेश गिरधर,बसंत काठपाल,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,समेत अन्य उपस्थित थे

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर आज 9 अक्टूबर, रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11.30 बजे आम सभा बुलाई गई.अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में बुलाई गई आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सत्संग सभा द्वारा श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व 6 नवंबर को मनाया जाएगा,इस उपलक्ष्य में कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक भव्य दीवान सजाया जाएगा एवं दोपहर 2:30 बजे दीवान समाप्ति के बाद भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो कृष्णा नगर कॉलोनी से निकलकर रातू रोड,प्यादा टोली चौक,महावीर चौक,गांधी चौक,शहीद चौक,फिरायालाल चौक,सर्जना चौक,डेली मार्केट,चर्च कॉम्प्लेक्स होते हुए लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल पहुंचेगा जहां अरदास के साथ रात 8:30 बजे नगर कीर्तन की समाप्ति होगी. इस मौके पर गुरु सिंह सभा द्वारा गुरु नानक स्कूल कैंपस में गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा तथा इसके अलावा इस उपलक्ष्य में 7 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक एवं रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा प्रकाश पर्व के दिन यानी 8 अक्टूबर को रात 8 बजे से विशेष दीवान सजाया जाएगा. रात 12:00 बजे श्री अनंद साहिब जी के पाठ का भोग होगा एवं रात 2:00 बजे विशेष दीवान की समाप्ति होगी.इन सभी दीवानों में शिरकत करने के लिए सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई बलविंदर सिंह जी रंगीला (पटियाला वाले) विशेष रूप से पहुंच रहे हैं जो शबद कीर्तन कर शहर की साध संगत को निहाल करेंगे.साथ ही जानकारी दी कि सत्संग सभा द्वारा इस उपलक्ष में 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सुबह 5:30 बजे से प्रभात फेरीयां निकाली जाएगी. श्री गुरु नानक सत्संग सभा के महासचिव अर्जुन देव मिड्ढा एवं सचिव मनीष मिढ़ा ने शहर के तमाम सिख धर्मावलंबियों से प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सजाए जा रहे हैं सभी दीवानों एवं नगर कीर्तन में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करने का आह्वान किया है.
मीडिया प्रभारी
नरेश पपनेजा
8709349310

Leave a Reply