Breaking News Latest News झारखण्ड

आगामी 23 जून को रांची पहुंच रही गुरु नानक प्रकाश यात्रा को लेकर बैठक

रांची , झारखण्ड | जून | 18, 2019 :: आगामी 23 जून को रांची पहुंच रही गुरु नानक प्रकाश यात्रा को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा इसकी तैयारियों को लेकर आज सुबह एक अहम बैठक बुलाई गई.
गुरुद्वारा साहिब,रातु रोड के कार्यालय में आज 20 जून,गुरुवार को सुबह 10 बजे बुलाई गई बैठक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में हुई.बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित रांची नगर निगम के उपमहापौर श्री संजीव विजयवर्गीय,वार्ड न0 31 के पार्षद अशोक यादव और वार्ड न0 30 के पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता उपस्थित थे.बैठक में गुरु नानक प्रकाश यात्रा के स्वागत के उपलक्ष्य में साफ-सफाई को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ,उपमहापौर समेत दोनों पार्षदों ने प्रकाश यात्रा से पहले समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराने का सभा को आश्वासन दिया.सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह प्रकाश यात्रा गुमला से प्रस्थान कर पिस्का मोड,रांची शाम 7:00 बजे पहुंचेगी.वहां से यह प्रकाश यात्रा मेट्रो गली होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी पहुंचेगी.सत्संग सभा के श्रद्धालु मेट्रो गली से गुरुद्वारा साहिब तक नगर कीर्तन के रूप में शबद गायन करते हुए प्रकाश यात्रा की अगुवाई करेंगे.इस उपलक्ष्य में रात को सत्संग सभा द्वारा विशेष दीवान सजाया जाएगा तथा सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है.इस मौके पर मेट्रो गली से लेकर गुरूद्वारा साहिब तक लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी एवं रास्ते भर पुष्प वर्षा की जाएगी.पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट,रातु रोड तक होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे.
आज की बैठक में हरविंदर सिंह बेदी,श्री संजीव विजयवर्गीय,वार्ड पार्षद अशोक यादव,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता,अशोक गेरा,नरेश पपनेजा,चरणजीत मुंजाल,हरजीत मक्कड़,अश्विनी सुखीजा,रमेश पपनेजा,नवीन मिढ़ा,आशु मिड्ढा,पवनजीत खत्री,मनीष मिढ़ा समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply