Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी कॉलेज के एमबीए छात्रों का रिलायंस रिटेल में चयन

राची, झारखण्ड  | अप्रैल |  04, 2025 ::

रांची, 4 अप्रैल 2025: मारवाड़ी कॉलेज, रांची में 26 मार्च 2025 को रिलायंस रिटेल के साथ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया, जिसमें 27 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। इनमें से 7 एमबीए छात्रों का डिप्टी मैनेजर इन ट्रेनिंग (DMIT) पद के लिए चयन हुआ।

चयनित छात्र:

अखिल कुमार, अंकित राज, नीरज कुमार ठाकुर, ऋषव प्रधान, रोशन कुमार महतो, राकेश कुमार राहुल और आयुष ठाकुर।

इस प्लेसमेंट प्रक्रिया का संचालन प्लेसमेंट समन्वयक आर.आर. शर्मा और सहायक प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने किया, जबकि डॉ. प्राची प्रसाद, डॉ. एमडी अब्दुल्लाह, तौसीफ अली और संतोष यादव ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, एमबीए के कॉर्डिनेटर डॉ आर आर शर्मा,परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, और छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ. तरुण चक्रवर्ती ने चयनित छात्रों को बधाई दी और प्लेसमेंट सेल एवं संकाय सदस्यों की सराहना की। इस उपलक्ष्य पर प्राचार्य ने कहा मारवाड़ी कॉलेज छात्रों को शीर्ष कंपनियों में करियर के बेहतरीन अवसर दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply