Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया पौधों का वितरण

राची, झारखण्ड | जून | 05, 2024 ::

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा 5 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रातः 6.30 बजे मोराबादी मैदान चिल्ड्रन पार्क के सामने पौधों का वितरण किया गया।

सदस्यों ने तुलसी के पौधे आम नागरिकों के बीच वितरण किया और पेड़ लगाए पर्यावरण को बचाएं जागरूकता फैलाई।

कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजिका- पर्यावरण संग्रक्षण एवं स्वच्छता श्वेता भाला उपस्थित थी । शाखा द्वारा दुपट्टा और तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा लोगों के बीच में पौधा वितरण का कार्यक्रम भी किया गया।

इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता प्रभारी रितु पोद्दार एवं संयोजिका राधा ड्रोलिया ने सम्पन किया।

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष श्वेता भाला और कंचन सोमानी, रितु पोद्दार, राधा ड्रोलिया, कविता सोमानी, स्मिता अग्रवाल, कोमल पोद्दार उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply