रांची , झारखण्ड | अगस्त | 25, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में आज 25 अगस्त,रविवार को महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया.
इस उपलक्ष्य में सुबह 7.00 बजे से विशेष दीवान सजाया गया.
विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 7 बजे रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई तत्पश्चात उन्होंने “बाबा नानक तेरी जय होवे…….” तथा “गुर नानक की वडिआई…….” शबद गायन किया.
भाई अमनदीप सिंह जी एवं माता विपनप्रीत कौर जी माता कौलां,अमृतसर वाले ने “जिथे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन सोआ…….” शबद गायन कर संगत को निहाल किया.
विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ की महान शख्शियत भाई गुर इकबाल सिंह जी ने “ऐसे गुर को बल बल जाइए,आप मुकत मोहे तारे…….” शबद गायन कर दीवान में सजी शहर की साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया.उन्होंने साध संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया.शबद गायन के साथ ही उन्होंने संगत को जपुजी साहिब के पाठ की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि बाबा नानक ने कहा है कि जो भी जपुजी साहिब जी का पाठ प्रेम से पढ़ता है उसके कार्य वाहेगुरु स्वयं शरीक होकर सम्पूर्ण करते हैं.
अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास,हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ सुबह 10.30 बजे दीवान की समाप्ति हुई.समाप्ति पर सत्संग सभा द्वारा संगत के लिए चाय नाश्ता की सेवा की गई.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि सत्संग सभा के मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने भाई गुर इकबाल सिंह जी एवं भाई अमनदीप सिंह जी तथा माता विपनप्रीत कौर को सरोपा देकर सम्मानित किया.मंच संचालन सभा के महासचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने किया.
आज के गुरमत समागम में द्वारकादास मुंजाल,सुंदरदास मिड्ढा,अर्जुन दास मिड्ढा,अमरजीत गिरधर,मोहनलाल अरोड़ा,अशोक गेरा,लेखराज अरोड़ा,नरेश पपनेजा,प्रेम मिड्ढा,प्रेम सुखीजा,दीवान चंद मिड्ढा,रमेश पपनेजा,गुलशन मिड्ढा,रमेश गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,जीतू अरोड़ा,अजय धमीजा,जीवन मिड्ढा,मोहन काठपाल,हरगोविंद सिंह,वेद प्रकाश मिढ़ा,सुरेश मिड्ढा,अनूप गिरधर,विनोद सुखीजा,हरीश मिड्ढा,महेंद्र अरोड़ा,महेश सुखीजा,किशन गिरधर,पंकज मिढ़ा,दिलीप सिंह,राजेंद्र मक्कड़,रौनक ग्रोवर,कमल अरोड़ा,सूरज झंडई,सुरजीत मुंजाल,शीतल मुंजाल,मंजीत कौर,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा,बिमला मिढ़ा,बेबी मुंजाल,मीना गिरधर,बंसी मल्होत्रा,बबली मिढ़ा,मनौरी काठपाल,ममता थरेजा,उर्वशी मिढ़ा,गूँज काठपाल समेत अन्य शामिल थे.
