Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

सरना धर्मकोड को लेकर जंतर मंतर में महा धरना 11-12 नवंबर को

 

रांची, झारखण्ड  | अक्टूबर  | 19, 2022 ::  राष्ट्रीय आदिवासी समाज सरना धर्म रक्षा अभियान के समस्त अनुषंगी संगठनों की विशेष बैठक बुधवार को देशवाली सरना स्थल हरमू में शिक्षाविद् डॉ करमा उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन रवि तिग्गा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप तिर्की ने किया।

विशेष बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों में 11 एवं 12 नवंबर 2022 को क्रमशः देश के समस्त राज्यों के जनजातियों का प्रतिनिधि सभा एवं जंतर मंतर पर सरना धर्म कोड संबंधी महाधरना का आयोजन होगा।उक्त दोनों कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों एवं नेपाल देश से हजारों की संख्या में सरना धर्मावलंबी भाग लेंगे। इसके साथ देश के आदिवासी समुदाय के लोकसभा के सदस्यगण और केंद्र सरकार के मंत्री आदि को भी उक्त कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निवेदित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में विशेषकर झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, असम, यूपी, दिल्ली सहित 21 राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, जनजातीय मामलों के मंत्री एवं जनगणना आयोग के रजिस्ट्रार जनरल आदि से प्रतिनिधिमंडल के रूप में मिलने तथा सरना धर्म कोड की मांग संबंधी स्मार पत्र समर्पण की योजना है।
उक्त कार्यक्रम को व्यवस्थित करने हेतु अभियान के तीन सदस्यीय टीम 20 अक्टूबर 2022 को दिल्ली रवाना होगी। जिसमें नारायण उरांव, संगम उरांव एवं प्रभात तिर्की शामिल हैं। यह टीम दिल्ली में आवासन की व्यवस्था एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु टीम को अधिकृत किया गया है।
बैठक में रेणु तिर्की, प्रदीप तिर्की, रवि तिग्गा, शिवा कच्छप, महादेव मुंडा, बिरसा पाहन, सुखराम पाहन , संगम उरांव, अनिल उरांव, नारायण उरांव, सोमा मुंडा ,रोहित उरांव, दीपक तिग्गा, सुधीर उरांव, हेमंत गाड़ी, विशाल तिग्गा, पंकज टोप्पो, तानसेन गाड़ी, चम्पा कुजूर चामू बेक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply