Breaking News Latest News झारखण्ड

लालपुर- कोकर मार्ग स्थित नवनिर्मित डिस्टलरी वेंडर मार्केट में स्थल निर्धारित करने हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपन्न

 

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 01, 2023 ::

माननीया महापौर की उपस्थिती में लालपुर- कोकर मार्ग स्थित नवनिर्मित डिस्टलरी वेंडर मार्केट में स्थल निर्धारित करने हेतु लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हुआ।

आयोजित कार्यक्रम मे माननीय उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि लगातार वर्ष 2008 से ही लालपुर- कोकर मार्ग के फल-सब्जी एवं माँस-मछली के विक्रेताओं को व्यवस्थित करने हेतु प्रयास किया जा रहा था, आज यह धारातल पर उतरा है आज लॉटरी के माध्यम से लालपुर- कोकर मार्ग स्थित डिस्टलरी वेंडर मार्केट में 74 मॉस-मछली के फूटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित किया जा रहा है। इसके बाद निदेश दिया जा चुका है कि अगले 15 दिनों के अंदर सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने हेतु सूची तैयार करते हुए लॉटरी किया जाए, जिससे की लालपुर- कोकर मार्ग के सभी वेंडर्स व्यवस्थित हो सकें एवं यातायात सुगम रहे।साथ ही
सभी विक्रताओं से अपील करते हुए कहा कि वेंडर्स को जगह आवंटन करने का मुख्य उद्देश्य है जहा गरीब वेंडर्स को उनका स्थाई जगह आवंटन हो वही दूसरी ओर सड़क किनारे अतिक्रमण हटने से ट्रैफिक भी सरल होगी और नागरिको को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा साथ ही आप सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी एवं स्थल निर्धारित होने के उपरांत कोई विक्रेता सड़क पर दुकान नहीं लगाएंगे और ना ही किसी और को लगाने देंगे।

लॉटरी कार्यक्रम के दौरान माननीय वार्ड पार्षद अर्जुन यादव, सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह, नगर अभियान प्रबंधक एवं फूटपाथ विक्रेता उक्त लौटरी प्रक्रिया में उपस्थिति हुए।

Leave a Reply