रांची , झारखण्ड | अगस्त | 04, 2019 :: लायंस क्लब ऑफ़ रॉची प्रीमियम के सदस्यों ने आज सर्वप्रथम अँगनाबाडी में भगवान शिव के दर्शन एवं जलाभीषेक किया तत्पश्चात नज़दीकी गॉव में मच्छरदानी एवं जरुरतमंदो को नये एवं पुराने कपड़ों का वितरण किया गया ।
इस पुरे कार्यक्रम में लायन दीपक अग्रवाल,अमीत मोदी,धीरज बँका,रवी अग्रवाल,विक्रम अग्रवाल,राकेश गिरधर,गौतम मंदानी,कँवलजीत,अभिषेक सिंधानीया,अजय शर्मा इत्यादि सदस्यों ने हिस्सा लिया ।