Breaking News Latest News

गुरूनानक सेवक जत्था द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प

रांची , झारखण्ड | अगस्त | 04, 2019 :: गुरूनानक सेवक जत्था द्वारा आज 4 अगस्त, रविवार को श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया.

गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरूनानक सेवक जत्था द्वारा श्री गुरूनानक देव जी के आगामी 12 नवंबर को मनाए जाने वाले 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरूनानक भवन में आज 4 अगस्त,रविवार को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया,जो सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला.यह सेवक जत्था का बीसवाँ कैम्प है.इससे पहले अभी तक जत्था द्वारा कैम्प के माध्यम से 740 यूनिट ब्लड विभिन्न अस्तपाल के ब्लड बैंकों को सौंपा जा चुका है.सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आज के कैम्प में 4 महिलाओं समेत कुल 46 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.जिसमें 18 वर्ष की आयु के हो चुके 4 युवा भी शामिल हैं.सभी ब्लड डोनर को राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान,राँची के रक्त अधिकोष विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

कैम्प के आयोजन में रिम्स ब्लड बैंक की डा0 कविता,डा0 अखिलेश, गुरूनानक सेवक जत्था के सूरज झंडई,पीयूष मिढ़ा,जीत सिंह,कशिश नागपाल,रौनक ग्रोवर,आकाश थरेजा,इनीष काठपाल, सौरभ डाबरा, हर्ष थरेजा,विशेष काठपाल,पुनीत अरोड़ा,चंचल ग्रोवर,अमन डाबरा,पीयूष थरेजा समेत अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही.एचडीएफसी बैंक ने इस कैम्प में उल्लेखनीय सहयोग किया.

Leave a Reply