राची, झारखण्ड | मार्च | 18, 2025 ::
राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन रांची झारखंड के भाषा विज्ञान एवं साहित्य विभाग के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश ने डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर स्मृति चिन्ह एवं शाल से सम्मानित किया। डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया कि अंग्रेजी विषय का शिक्षक होने के नाते डोरंडा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा जो अंग्रेजी विषय के विद्वान शिक्षक हैं से शैक्षणिक रूप से विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। रांची विश्वविद्यालय में भाषा विज्ञान एवं साहित्य विभाग के माध्यम से डॉ शर्मा ने सिमडेगा कॉलेज,स्नातकोतर अंग्रेजी विभाग, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, ओ एस डी एग्जाम,रांची यूनिवर्सिटी ही नहीं बल्कि विदेश के मिसूरत यूनिवर्सिटी लीबिया में भी अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक के रूप में कार्य किया है। डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया कि राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके रांची जिसकी स्थापना वर्ष 1955 में हुआ ओर आज यह झारखंड राज्य के लिए एजुकेशन में प्रीमियर कॉलेज है। शिक्षा विषय में भाषा विज्ञान एवं साहित्य का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ राजकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कांके के लिए रही है। प्राचार्य पद में योगदान के साथ ही उन्होंने गवर्मेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में विभिन्न लेक्चर, वर्कशॉप, सेमिनार, टॉक सिंपोजियम आदि का निर्देशन किया। भारतीय ज्ञान परंपरा के साथ साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को भी प्राचार्य डॉ शर्मा ने बढ़ावा दिया जिसका परिणाम डोरंडा महाविद्यालय में भारत सरकार के सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी NIELIT का स्टडी सेंटर खुला जो झारखंड का पहला स्टडी सेंटर है। भविष्य में गवर्मेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कांके रांची में भी स्टडी सेंटर खोला जाएगा। डॉ ओम प्रकाश ने बतलाया कि इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन के लिए महाविद्यालय में लैंग्वेज लब, NIELIT स्टडी सेंटर और भारतीय ज्ञान परंपरा सेल की शुरुआत होगी। राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कांके एक एक्सीलेंस सेंटर फॉर टीचर्स ट्रेनिंग एंड एजुकेशन होगा जिसमें राज्य सरकार एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय भारत सरकार (NIELIT) के झारखंड बिहार के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ) नितिन पुरी सक्रिय है। साथ ही स्थानीय विधायक सुरेश बैठा, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांजी सहित रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का भरपूर सहयोग मिल रहा है जिससे माई भारत विकसित भारत@ 2047 के लिए कुशल शिक्षकों का निर्माण हो पाए।