लिंब डोनेशन और कैटरैक्ट आइ ऑपरेशन
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

राउंड टेबल इंडिया ने करवाया लिंब डोनेशन और कैटरैक्ट आइ ऑपरेशन

लिंब डोनेशन और कैटरैक्ट आइ ऑपरेशन

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 16, 2017 :: राउंड टेबल इंडिया के राउंड टेबल वीक के तहत राँची समैरिटन राउंड टेबल ने आज निर्माया हास्पिटल कोकर राँची में १० कैटरैक्ट आइ ऑपरेशन और ८ लिंब डोनेशन करवाया । ये जानकारी संस्था के प्रवक्ता सिधार्थ चौधरी ने दी ।
राउंड टेबल वीक ११ नवम्बर से शुरू होकर १८ नवम्बर तक है । इस सप्ताह के दौरान भारत के सभी अध्याय कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करते हैं । आज के थीम के तहत ये कार्य किया गया । संस्था का उद्देश्य है कि जिनको देखने में दिक़्क़त है उनको रोशनी मिले और चलने में जो असमर्थ है उनको पैर मिल जाए ।
आज के कार्यक्रम में मंडल १६ उपाध्यक्ष सिधार्थ चौधरी , टेबल चेर्मन निखिल जैन, प्रोजेक्ट कोनवेनोर गगन गिरधर , अरविंद राजगढ़िया , अभिषेक कुमार , रितेश गुप्ता , पीयूष सारावगी,एकांश बच्चन , आदित्य अग्रवाल , अविनाश जैन , राहुल सिंघनीय , अनीश सराफ, विशाल प्रकाश , लीना गिरधर , ख़ुशबू सिंघनीय आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply