रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 16, 2017 :: राउंड टेबल इंडिया के राउंड टेबल वीक के तहत राँची समैरिटन राउंड टेबल ने आज निर्माया हास्पिटल कोकर राँची में १० कैटरैक्ट आइ ऑपरेशन और ८ लिंब डोनेशन करवाया । ये जानकारी संस्था के प्रवक्ता सिधार्थ चौधरी ने दी ।
राउंड टेबल वीक ११ नवम्बर से शुरू होकर १८ नवम्बर तक है । इस सप्ताह के दौरान भारत के सभी अध्याय कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य करते हैं । आज के थीम के तहत ये कार्य किया गया । संस्था का उद्देश्य है कि जिनको देखने में दिक़्क़त है उनको रोशनी मिले और चलने में जो असमर्थ है उनको पैर मिल जाए ।
आज के कार्यक्रम में मंडल १६ उपाध्यक्ष सिधार्थ चौधरी , टेबल चेर्मन निखिल जैन, प्रोजेक्ट कोनवेनोर गगन गिरधर , अरविंद राजगढ़िया , अभिषेक कुमार , रितेश गुप्ता , पीयूष सारावगी,एकांश बच्चन , आदित्य अग्रवाल , अविनाश जैन , राहुल सिंघनीय , अनीश सराफ, विशाल प्रकाश , लीना गिरधर , ख़ुशबू सिंघनीय आदि उपस्थित थे ।