Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

रिखियापीठ देवघर के डॉ.स्वामी योग प्रताप सरस्वती जी का व्याख्यान 3 फरवरी 2018 को रांची विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट योग डिपार्टमेंट में होगा

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 02, 2018 :: रांची विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट योग डिपार्टमेंट (पुराना कुलपति आवास,बडा तालाब,अपर बाजार ) में रिखियापीठ देवघर से आये योग विज्ञान के महानतम ऊंचाई पर पहुंचे संन्यासी ” डॉ.स्वामी योग प्रताप सरस्वती ” जी का व्याख्यान 3 फरवरी 2018 को सुबह 7 बजे होगा।
ये संन्यासी MBBS & MD की डिग्री प्राप्त कर रिखिया में मानवता की सेवा में अहर्निश लगे हुए हैं। कैंसर के ऊपर इनकी एक अद्भुत पुस्तक प्रकाशित है।

Leave a Reply