राँची, झारखण्ड | अगस्त | 13, 2018 :: अमन मिरर प्रोडक्शन की ओर से जगन्नाथपुर मंदिर में एस एस मेमोरियल कॉलेज के छात्र अमन कुमार की जिए खुशहाल परिवारवा हो सीडी का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जगन्नाथपुर मंदिर के आसपास पूरे परिसर में देशभक्ति गीतों का संग्रह की शूटिंग पूरी की गई है। रांची के उभरते गायक छात्र अमन कुमार अपने आगामी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर यह गीत देश के वीर जवानों पर समर्पित किया है। इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच का विशेष सहयोग रहा। यह देशभक्ति गीत इस कैसेट में छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा। यह देशभाक्ति गीत अमन मिरर यूट्यूब और अमनमिरर.कॉम में लोग प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, संगरक्षक राजीव रंजन, मनोरंजन पांडे, सावन कुमार,आदि उपस्थित थे।ये जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।
