रांची, झारखण्ड | जनवरी | 16, 2019 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा आज “कला के रंग कुम्भ के संग” नमक चित्रकला कार्यशाला का आज सम्पन्न हो गया | इस अवसर पर कलाकृति के 20 छात्रों के द्वारा कुम्भ मेला को अपने अपने कैनवास पे कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया | कुम्भ पर्व विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन है। कुम्भ मेला 2019 का आयोजन प्रयागराज में किया जा रहा है, जो जनवरी 15, 2019 से मार्च 04, 2019 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की ऐतेहासिक संस्कृति एवं पौराणिक महा कुम्भ से जोड़ने एवं जागरूकता हेतु आयोजित किया गया |
इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा की आस्था, विश्वास, सौहार्द एवं मिलनसारिता का पर्व है कुम्भ | कला के माद्यम से कुम्भ के भव्यता के प्रति जिज्ञाषा उपत्पन्न होगी करने एवं इसकी उद्देश्य को समझने का अवसर प्राप्त होगा |
इस दौरान छात्रों ने कुंभ पर आधारित अपनी पेंटिंग में नागा, साधु-संत और अखाड़ों के दुर्लभ चित्रण किया है | साथ ही साथ कुम्भ के अनछुए पहलुओं को भी दरसाया | कुम्भ मेला भारत एवं विश्व के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहर का एक केन्द्र माना जाता है और करोड़ों तीर्थयात्री इसी आस्था से प्रयागराज में पर्व के दौरान पधारते हैं। इस कर्यक्रम के माध्यम से अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ हम, कुम्भ मेला प्रयाग की “दिव्यता एवं भव्यता” का अनुभव करने के लिए सभी से आग्रह करते है | इस अवसर पर आरती, कोमल, ऋचा, शिखा, रूबी, अकबर, श्वेता, सुरुचि, अंजलि, श्रिस्टी, विकास, नम्रता, हर्ष, हर्षिता आदि ने भाग लिया |