Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

झारखंड राय यूनिवर्सिटी में कवि सम्मेलन का आयोजन

 

रांची, झारखण्ड  |:सितम्बर  | 22, 2021 :: झारखंड राय यूनिवर्सिटी, रांची के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा हिंदी पखवाड़ा पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कविता पाठ करने के लिए आकशवाणी के पूर्व प्रस्तोता एवं कवि सुनील सिंह बादल,लोक गायक एवं कवि सदानंद सिंह एवं हास्य व्यंग्य कवि नरेश बंका उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके बाद कवि सदानंद सिंह ने शस्वर सरस्वती वंदना का पाठ किया।
कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन के बाद झारखंड राय यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. डॉ. सविता सेंगर और रजिस्ट्रार प्रो.डॉ. पीयूष रंजन ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान मोमेंटो देकर किया।
कार्यक्रम में कवि सुनील बादल ने सामाजिक विषयों पर काल्पनिक पात्र ‘मंगरु’ पर केंद्रित कविताओं के जरिये श्रोताओं को सम्मोहित किया।
कवि सदानंद सिंह ने स्वरचित कई गीतों के जरिये समां बंधा ‘ बनब हम किसान गीत ‘ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
हास्य कवि और व्यंगकार नरेश बंका ने अपनी प्रस्तुति ‘कोरोना प्रणाम के साथ शुरू किया। इसके बाद तबातोड़ उनके गुदगुदाते लतीफों और व्यंग प्रहारों ने उपस्थित श्रोताओं को हँसने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रो. अनुराधा ने किया।

Leave a Reply