Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

कर्नाटक तो केवल झांकी है 2024 तो अभी बाकी है : बंधु तिर्की

राची, झारखण्ड | मई | 13, 2023 :: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने जैसा बेहतरीन प्रदर्शन किया है और जिस प्रकार से आम जनता का भरपूर समर्थन कांग्रेस को मिला है
वह इस बात को स्पष्ट प्रमाण है कि कर्नाटक सहित पूरे देश की जनता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से खुश नहीं है.
श्री तिर्की ने कहा कि केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैये और आम जनता के बीच आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की उसकी नीति के खिलाफ आम लोगों का आक्रोश अब ईवीएम के माध्यम से सामने आने लगा है.
श्री तिर्की ने कर्नाटक के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल पूरे देश को एक रास्ता दिखाया है बल्कि अपनी शिक्षा, जागरूकता और देश के प्रति समर्पण के बलबूते यह स्पष्ट कर दिया है कि लोगों को ज्यादा समय तक अंधेरे में नहीं रखा जा सकता और ना ही उन्हें बातों से बहलाया जा सकता.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने विश्वास जताया कि जिस प्रकार से कर्नाटक की जनता ने वास्तविकता के आधार पर जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए अपना निर्णय सुनाया है उसी तरीके से पूरे देश की जनता भी समय आने पर सच और वास्तविकता के अनुरूप अपना निर्णय कांग्रेस के पक्ष में सुनायेगी.

Leave a Reply