Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

झारखण्ड की कंचन व आस्था को मिला इसकु कराटे कप 2022 में स्वर्ण पदक.

राची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 27, 2022 ::  इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड की ओर से दो दिवसीय इंटरनेशनल शोतोकान कराटे प्रतियोगिता जो एका एरीना ट्रांसटाडीया स्टेडियम अहमदाबाद गुजरात में संपन्न हुआ.

जिसमे झारखण्ड के खिलाडियों को 2 स्वर्ण 5 रजत व 5 कांस्य टोटल 12 पदक हासिल हुआ.

बता दें की झारखण्ड के 10 कराटे खिलाड़ियों का इसकु इंटरनेशनल कराटे कप के लिए सिलेक्शन हुआ था जो इंस्टिट्यूट ऑफ़ शोतोकान कराटे यूनाइटेड झारखण्ड के सचिव व चीफ कोच मोहम्मद इबरार कुरैशी की देख रेख में रवाना हुई थी. बतादें की सभी खिलाड़ी पिछले कई सालों से सेंसेई इबरार कुरैशी के देख रेख में कराटे का प्रैक्टिस कर रहे है. पदक जितने वाले खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है कंचन कुमारी सिंह कैडेट गर्ल्स कुमिते स्पर्धा -45 की.ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल की है. आस्था सब-जूनियर गर्ल्स कुमिते स्पर्धा -40 की.ग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल की है, आकांक्षा सब-जूनियर गल्र्स कुमिते स्पर्धा -30 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल की है. मृण्मय प्रतिम डेका सब-जूनियर बॉयज कुमिते स्पर्धा -35 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है, आरती कुमारी सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -45 की.ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल की है व सीनियर महिला काता स्पर्धा में रजत पदक हासिल की है खुशबू कुमारी सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -68 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक व सीनियर महिला काता स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल की है. सोनिया सिंह सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -60 की.ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल की है, रोहिणी टोप्पो सीनियर महिला कुमिते स्पर्धा -45 की.ग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल की है. ओमैर अरफ़ात जूनियर बॉयज कुमिते स्पर्धा -50 की.ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. समीर सब-जूनियर बॉयज कुमिते स्पर्धा -40 की.ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. जिसमे टीम मैनेजर किरण सिंह व टीम कोच के रूप में सेंसेई इबरार कुरैशी थे और ऑफिसियल में आरती कुमारी थी. यह जानकारी सेंसेई मोहम्मद इबरार कुरैशी ने दी

Leave a Reply