Breaking News Latest News झारखण्ड

राज्यपाल से मिला जुटान का प्रतिनिधि मंडल

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   24, 2024 ::

झारखण्ड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोशिएशन (जुटान) के संयोजक डॉ कंजीव लोचन की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सह कुलाधिपति सन्तोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में डॉ विनय भरत, डा गणेशचन्द बास्के और प्रो रोज उराँव शामिल थे।
जुटान के पब्लिकेशन सचिव डॉ विनय भरत ने राज्यपाल को जुटान का अर्धवार्षिक सँकलन कैम्पस परिमल और स्व रचित रचना देरिडा डिकोडेड की एक एक प्रति भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने कुलाधिपति महोदय का ध्यान अवकाश में कटौती समेत अन्य बिंदुओं की ओर खींचा और अनुरोध किया कि इन पर राजभवन का हस्तक्षेप हो।
कुलाधिपति का रुख सकारात्मक रहा।
विधानसभा चुनावों के उपरांत प्रतिनिधियों ने पुनः महामहिम से मुलाकात के लिये समय हेतु आग्रह किया।

 

 

Leave a Reply