Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

जेपीएससी पेपर लीक सरकार की गलत नीतियों और कार्यशैली का नतीजा : ओम वर्मा

राची, झारखण्ड | मार्च | 17, 2024 ::

• युवाओं के भविष्य से खेलना बंद करे सरकार

• आजसू ने जेपीएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की

रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं का दम्भ भरने वाली सरकार युवाओं के सपनों का सौदा करने पर आतुर हैं। जेपीएससी पेपर लीक सरकार की गलत नीतियों और कार्यशैली का नतीजा है। JSSC CGL पेपर लीक मामले को अभी दो महीने भी नहीं बीते और एक और पेपर लीक ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया है। सरकार शायद यह भूल गई है कि जिन युवाओं से झूठा वादा कर यह लोग सत्ता में काबिज हुए हैं वही युवा इन्हें सत्ता से बेदखल करने की शक्ति भी रखते हैं।

उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले से अगर सबसे ज्यादा कोई प्रभावित होता है तो वह पढ़ने लिखने वाले एवं गरीब तबके से आने वाले छात्र-छात्राएं हैं। उनकी सालों की मेहनत पर आज सरकार ने पानी फेर दिया है। अच्छी नौकरी और राज्य एवं राज्यवासियों की सेवा की सोच पर अल्प विराम लग गया है। पेपर लीक के मामले सरकार के युवाओं के प्रति असंवेदशीलता को दिखलाती है। सरकार अविलंब इस परीक्षा को रद्द करें और इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाए। पेपर लीक से जुड़े सभी अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की जाए।

 

Leave a Reply