रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 06, 2019 :: जयपुर (राजस्थान) में आगामी 9 से 12 नवम्बर तक आयोजित होनेवाली 44वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष-महिला योग चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए झारखंड योग टीम की घोषणा 15 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद कर दी गई है।
चयनित झारखंड टीम 7 नवम्बर को रांची से जयपुर के लिए रवाना होगा।
बुधवार को चयनित प्रतिभागियों के बीच झारखंड योग संघ की ओर से सभी प्रतिभागियों को ट्रेक सूट प्रदान किया गया।
मौके पर रांची विश्वविद्यालय योग विभाग की विभागाध्यक्ष डा. टुलू सरकार, झारखंड योग संघ के चैयरमेन डा. पी.के मित्रा, डा. महेन्द्र कुमार राज, एसएन भट्ट, सुशांत भट्ट, डा, बीबी राय, महासचिव संजय कुमार झा उपस्थित होकर प्रतिभगियों के बीच ट्रेकसूट प्रदान किया और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाऐं दी।
झारखंड टीम के महिला-
सलोनी कुमारी, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी (18 से 21 वर्ष),
प्रगती कुमारी, शीतल महतो, रिक्की महतो (21 से 25 वर्ष),
रशिमी सिंकू, तुलसी कुमारी, खुशबू कुमारी (25 से 30 वर्ष),
प्रीति सहाय, बबिता कुमारी (30 से 35 वर्ष),
अंजना कुमारी, रुम्पा मैथी, कबीता देवी (35 से 45 वर्ष),
अलका कुमारी, भारती दास चारी (45 वर्ष से ऊपर)।
पुरुष-
राहुल मलाकार, अनिकेत राम, रवि रंजन (18 से 21 वर्ष),
सनातन कुमार महतो, पवन कुमार झा, सुजीत कुमार ( 21 से 25 वर्ष),
शंकर कुमार राणा, मनोज कुमार थापा, (25 से 30 वर्ष),
आनंद कच्छप, धरमवीर यादव (30 से 35 वर्ष),
जगदीश सिंह, देव कुमार थापा, (35 से 45 वर्ष),
धननाथ धकाल, रामानंद सिंह (45 वर्ष से ऊपर),
राहुल पोद्दार (प्रोफेशनल)।
प्रशिक्षक रजनी बक्शी,
मैनेजर पंकज प्रसाद,
तकनीकी अधिकारी जेवाईए डा. महेन्द्र कुमार राज, सपन साव, अमरेन्द्र कुमार विकल, इन्दु कुमारी महतो शामिल है।