Breaking News Latest News झारखण्ड सिनेमा

झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 09 से 15 अक्टूबर तक जमशेदपुर मे :: पोस्टर लान्च

राची, झारखण्ड | जुलाई | 21, 2023 ::

झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 09 से 15 अक्टूबर तक जमशेदपुर मे होगा।

31 जुलाई 2023 तक फिल्म सबमिशन की अंतिम तिथी रखी गई है।

फिल्म को जमा करने के लिए तीन कैटेगरी का निर्धारण किया गया है
नेशनल कैटेगरी
झारखंड कैटेगरी एवं
इंटरनेशनल विंडो
जिसमे
फीचर फिल्म,
शॉर्ट फिल्म,
डॉक्यूमेंट्री,
म्यूजिक वीडियो
जमा कर सकते हैं तथा जमा करने हेतु

www.jnff.in

एवं

filmfreeway.com/jnff

पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

संजय उदय सतपथी एवं राजू मित्रा ने बताया कि यह फिल्म फेस्टिवल झारखंड की सबसे बड़ी फिल्म महोत्सव है ।
विगत 3 वर्षों में बॉलीवुड के कई सितारे जैसे की रंजित वेदी, यशपाल शर्मा, राजेश जैश, अखिलेन्द्र मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, इम्तियाज़ अली, साजिद अली, आनंद रावत, स्वेता पड्डा, पंकज झा संजीव जैसवाल, रिया तिर्की आदि इस फेस्टिवल में शामिल हुए और इस वर्ष भी कई सितारे सिरकत करेंगे।
इस फेस्टिवल में बॉलीवुड समेत भारतवर्ष के कई राज्यों एवं विश्व फिल्म जगत के फिल्मकार भाग लेते हैं जो की झारखण्ड सिनेमा के उज्जवल भविष्य को दर्शाता है एवं झारखण्ड में पर्यटन उद्योग विकास की व्यापक सम्भावना है।
साथ ही झारखण्ड सिनेमा को बढ़ावा देने हेतु झारखंड के फिल्म मेकर्स के लिए जिन्होंने झारखण्ड के किसी भी लोक भाषा पर फिल्मे बनाई उन्हें फिल्म सबमिशन राशी में पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी। भारत के विभिन्न राज्यों से फ़िल्में आ रही है और अंतरास्ट्रीय फिल्म जगत से भी कई फिल्में आई है जिनमे USA, CANADA, GERMANY, FRANCE, UK, DENMARK, NIGERIA, NORWAY, ISRAEL JAMAICA आदि देश शामिल है।

झारखण्ड फिल्म्मकेर्स द्वारा झारखण्ड के भाषाओं और झारखण्ड पर बनी फिल्मों पर 50% छूट

Leave a Reply