Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

“झारखण्ड कला जतरा” – फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी मे सोहराई पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

राची, झारखण्ड | मई | 23, 2023 ::

संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा “झारखण्ड कला जतरा” – फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी के अंतर्गत झारखंड की लोक कला सोहराई पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 मई से कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा के प्रांगन में किया गया |
इस अवसर पर प्रसिद्ध चित्रकार धनंजय कुमार ने बच्चों को सोहराई कला की जानकारी दी l
आज कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया l
इस कार्यशाला के संयोजक कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के धनंजय कुमार ने बताया की झारखण्ड कला जतरा पहली बार आयोजित की जा रही है जिसमें
डोकरा आर्ट,
क्ले मॉडलिंग एंड कास्टिंग,
मूर्तिकला,
झारखंड की लोक चित्रकला सोहराय,
राज्य स्तरीय चित्रकला शिविर चित्रकला एवं
कला जतरा मेला का आयोजन किया जाएगा |
आज शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर मे 35 बच्चे कला की बारीकियों को सीख रहे हैं |
यह कार्यक्रम संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है |
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अजय कुमार , रजनी कुमारी, हर्ष, आरती, रिचा , मनस्वी, शिखा के साथ का सहयोग रहा l कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण कर किया जाएगा l

Leave a Reply