राची, झारखण्ड | सितम्बर 09, 2024 ::
प्रदेश राजद कार्यालय में प्रदेश जेडीयू महासचिव बबिता राव पटेल और देवघर जिला प्रवक्ता जयंत पटेल ने राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के नेतृत्व में राजद में शामिल हुए और सदस्यता ग्रहण किया । पूर्व मंत्री सुरेश पासवान उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह यादव अनीता यादव, प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव गिरधारी गोप युवा अध्यक्ष रंजन यादव, चंद्रिका यादव फैजुल हक नवल किशोर यादव जमीरुद्दीन अंसारी धनंजय पासवान सूरज सिंह केदार यादव रामप्रवेश यादव रामकुमार यादव डॉ तुलसी महतो ने बुके देकर जेडीयू में शामिल बबिता पटेल और जयंत पटेल ने बधाई दी !