राची, झारखण्ड | सितम्बर 04, 2024 ::
जेसीआई एक्सपो के उपलक्ष्य में जेसीआई राँची ने हरमू रोड स्थित राँची गौशाला में गौ माता की सेवा कर उन्हें गुड, हरी सब्ज़ी, रोटी खिलाया एवं पक्षी को दाना दिया और पुण्य के भागी बना।
इस अवसर पर जेसीआई के अध्यक्ष जेसी विक्रम चौधरी ने कहा की युवाओं को गौ सेवा कार्य में जुट राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालक अमन पोद्दार, दीपक पटेल एवं रविकांत समोता के अलावा संस्था के सचिव जेसी मयंक अग्रवाल, अभिषेक केडिया, रोहित जैन, निखिल अग्रवाल, रवि आनंद, संकेत सरावगी, के अलावा जेसीआई राँची के अन्य सदस्य उपस्थित थे।