राची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2023 :: विधायक बेटी ने उठाया मामला बाप को मिली बधाई रांची। चिकबडाईक जाति के मामले को मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाए जाने पर आज चिकबडाई समाज के अगुवागन आज पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से मिलकर उन्हें बधाई दी और कहा कि खतियान और विभागीय त्रुटि के कारण कहीं चिक और कहीं पर बडाईक और कहीं चीक बड़ाईक दरज है जबकी दोनों ही चिक और बडाईक जातियों एक ही है… इस मौके पर डॉक्टर नरेंद्रचंद्र बड़ाइक, वासुदेव बढ़ाईक, बाल किशन बडाईक, सुरेश बेसरा शामिल थे…. बढ़ाएं समाज के अभिवादन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से मिलकर उन्हें बधाई दी और कहा कि खतियान और विभागीय त्रुटि के कारण कहीं परसिक और कहीं पर बढ़ाई और कहीं चीक बड़ाईक दर्द जबकि दोनों ही चिक बडाईक जाति आते हैं इस मौके पर डॉक्टर नरेंद्र चंद्र बड़ाईक वासुदेव बढ़ाई वासुदेव बाल किशन बढ़ाई सुरेश बेसरा शामिल थे।
Related Articles
मनीष मिढ़ा को झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी का संयुक्त सचिव बनाये जाने पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा हर्ष व्यक्त
राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 11, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा सत्संग सभा के मनीष मिढ़ा को झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमिटी का संयुक्त सचिव बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है. इसको लेकर आज सुबह 10 बजे गुरुनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई […]
जमशेदपुर :: श्री गुरु गोविंद सिंह ने मानव जाति को जीने की कला सिखाई : रघुवर दास ( मुख्यमंत्री, झारखण्ड )
★मुख्यमंत्री रघुवर दास ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 351वें प्रकाश पर्व महोत्सव के अवसर पर जमशेदपुर के कदमा गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित ★श्री गुरु गोविंद सिंह जी के बताए हुए मार्ग के अनुसरण से मानव समाज का कल्याण ★राष्ट्र को सर्वोपरि रखने की भावना हर देशवासी के अंदर होनी चाहिए […]
राजेंद्र प्रसाद मिश्र मेमोरियल वूडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
राची, झारखण्ड | जून | 02, 2024 :: रांची जिला वूडबॉल संघ एवं डांस वांस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र मेमोरियल वूडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। रांची जिले के विभिन्न इलाकों से आए 70 वुडबॉल खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन […]