राची, झारखण्ड | जुलाई 20, 2024 ::
खेल गांव में आई पी सि ए की एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक सम्पन्न हो गयी. इंडियन पीएरे डे कुबर्टिन एसोसिएशन की इस बैठक इसके प्रेसिडेंट दिलीप तिर्की की अध्यक्षता में हुई जिसमे सदस्यों की ऑनलाइन ओर ऑफलाइन रूप से उपस्थिति रही.
बैठक में पुरे देश में आई पी सि ए के विस्तार पर चर्चा की गयी. यह तय किया गया की एसोसिएशन अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के साथ साथ इस वर्ष के सितंबर माह में चेन्नई में शारीरिक शिक्षको के लिए सेमिनार का आयोजन करेगी. तीन दिवसीय Eyes आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के स्कूलों के शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे.
इसके अलावे प्रति वर्ष की तरह कुबर्टिन युथ फोरम का आयोजन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी किसी कुबर्टिन स्कुल को दी जाएगी यह कार्यक्रम दिल्ली या गुजरात में आयोजित होगा.
आज हुई इस बैठक में श्रीमती सरोजिनी लकड़ा, शिवेंद्र दुबे, शिव कुमार रमन, उमा रानी पालित, श्रीमती आई लकड़ा, चंचल भट्टाचार्य, सुभाष कुमार, शंभू सेठ, आरिफ सि पी, डेनिस डावसन आदि उपस्थित थे.




