Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

इन्वेस्ट इन वुमन एक्सीलेरेट प्रोग्रेस पर संत जेवियर्स कॉलेज मे कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | मार्च | 13, 2024 ::

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज मे हुए रचनात्मक कार्यक्रम

राँची: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार को संत जेवियर्स कॉलेज मे वुमन सेल और आई॰ क्यू॰ ए॰ सी॰ के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे कई प्रतिभागियों ने हर्षपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “इन्वेस्ट इन वुमन एक्सीलेरेट प्रोग्रेस” था। वहीँ नुक्कड़ नाटक करके महिलाओं की आवाज बुलंद की गई तो कहीं भोजन और पहनावा प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने हुनर दिखाया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 12 राज्य को प्रस्तुत किया और हर राज्य के संस्कृति को अपने पहनावे और भोजन के दारा दर्शाया| इसके अलावा पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता और कैप्शन लेखन प्रतियोगिता के द्वारा समान अधिकार का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम मे मौजूद सभी वरिष्ठ अतिथि एवं शिक्षककगण के द्वारा वुमन सेल लोगो का विमोचन किया गया जो महा विद्यालय के बी॰ बी॰ ए॰ विभाग की छात्रा भव्य मल्लिक के दारा बनाया गया था। इस लोगो के चयन के लिए वोमेन सेल के द्वारा आयोजित लोगो बनाने की प्रतियोगिता मे इसका चयन किया गया।

वुमन सेल की अध्यक्षा डॉ• भारती रायपत ने उपस्थित सबों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी महिलाओं समान अधिकार न मिले तो उसके विरोध में आवाज उठानी चाहिए और हर क्षेत्र में समान रुप से सम्मिलित करना चाहिए। अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है वहाँ देवता का वास होता है और उसी राष्ट्र का विकास होता है। साथ ही प्राचार्य डॉ•फा• नाबोर लकड़ा ने सभी के समक्ष विचार रखते हए लैंगिक समानता को बढ़ावा दिया। इसके बाद प्राचार्य ने उपस्थित महिला शिक्षिकाओं एवं महिला कर्मचारियों को एक पुष्प देकर प्रप्ताहित किया।

वरिष्ठ अतिथि के रूप में राँची वुमन सेल की अध्यक्षा डॉ• भारती रायपत, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ• फा• नाबोर लकड़ा, महाविद्यालय के रेक्टर डॉ• फा• अलेक्स एक्का, परीक्षा नियंत्रक बी. के. सिन्हा, आई॰ क्यू॰ ए॰ सी॰ के प्रधान डॉ॰ शिव कुमार और सभी विभाग के शिक्षकगण शामिल थे।

Leave a Reply