Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

वनबंधु परिषद् रांची द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन 

रांची, झारखण्ड  | जून  | 21, 2021 :: वनबंधु परिषद् रांची द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया | वैश्विक महामारी को देखते हुए यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित हुई और इसमें रांची से संस्था के सदस्यगण एवं एकल अभियान से जुड़े हुए ग्रामवासी सम्मिलित हुए |

कार्यक्रम का संचालन  विशाल पाटोदीया ने किया

महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बबिता जालान ने ओमकारा के साथ कार्यक्रम की नींव रखी

. स्वागत सम्बोधन में अध्यक्ष  रमेश धरनीधरका ने सभी को योग दिवस की बधाई दी और एकल विद्यालओं में योग का प्रशिक्षण देने वाले आचार्य को धन्यवाद दिया| उन्होंने सभी लोगों को कोरोना का टिका लगाने के लिए निवेदन किया|

कार्यक्रम में रामगढ़, गोला , कुजू एवं पतरातू के विभिन्न गांव से एकल विद्यालयों के छात्र , आचार्य एवं ग्रामवासी भी जुड़े| रामगढ़ से पोटमदगा ग्राम एवं लारी पनशाला ग्राम , गोला से बरियतू ग्राम , पतरातू से जराद ग्राम एवं कूजू से बलिया ग्राम के बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न योगासन के प्रदर्शन किया | सभी पांच विद्यालय के बच्चों ने पांच अलग योग का प्रदर्शन किया|

कार्यक्रम में आये एकल रांची के संस्थापक एवं राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार जी ने एकल अभियान से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का और योग को अंतराष्ट्रीय मंच में विख्यात करने में सरकार की भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवं चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री नवल किशोर सिंह जी ने एकल अभियान के अन्तर्गत संस्कार एवं कृषि शिक्षा और स्वरोजगार के लिए हो रहे कार्य की सराहना की| उन्होंने इस मंच से सभी लोगों को कोरोना का टिका लगाने के लिए निवेदन किया | योग का प्रदर्शन कर रहे बच्चों से भी आग्रह किया की अपने माता पिता को टिका लगाने का अनुरोध करें|

.धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य श्री विशाल पाटोदीया ने किया

शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति रामगढ साँच से श्री चंद्र शेखर जी ने किया

इस अवसर पर वनबंधु परिषद् के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. श्रीमती उषा जालान, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती बबिता जालान , श्री जयदीप मोदी, श्री रणजीत गरोड़ीया , श्री दीपक श्रीवास्तव , श्री उत्सव पराशर, श्रीमती विजय अजमानी, श्रीमती राज राजगढ़ीया , श्री राजेश अडूकीया , श्रीमती निकिता लोधा, श्रीमती मोनिका जैन, श्री अर्नब भट्टाचार्य एवं अन्य सदस्य मौजूद थे |

 

Leave a Reply