रांची, झारखण्ड । जून | 21, 2017 :: राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी द्वारा चयनित आदर्श ग्राम पंचायत बड़ाम एवं चुट्टु में आज 21 जून, तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष योगाभ्यास का आयोजन किया गया । बड़ाम में सांसद परिमल नथवाणी द्वारा निर्मित स्कूल-भवन के परिसर में प्रातः 06:00 बजे से 09:00 बजे तक योगाभ्यास चलाया गया जिसमें रामकृष्ण मिशन से जुड़ी योग शिक्षिका श्रीमती मीनी सहाय द्वारा अभ्यास कराया गया तथा लोगों को नियमित योग से होने वाले फायदों के विषय में बतलाया गया ।
दूसरे पंचायत चुट्टु में दो अलग-अलग स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया । चुट्टु में रांची योगा कल्चर सेंटर के इंद्रजीत चक्रवर्ती एवं उनके सहयोगी सुश्री सुरभी व शालिनी द्वारा योगाभ्यास कराया गया ।
कार्यक्रम में बड़ाम की मुखिया-श्रीमती अंजु कुजुर, चुट्टु के मुखिया सोमनाथ मुण्डा, पंचायत सेवक, सरपंच, रिलायन्स फाउण्डेशन से इथेल और शैलेन्द्र, सांसद के स्थानीय कार्यालय कर्मी सहित करीब 500 युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया । सभी भाग लेने वाले लोगों को सांसद महोदय की ओर से टी-शर्टी भेंट किये गए एवं योगाभ्यास के बाद सभी को रिफ्रेशमेन्ट के तौर पर फ्रूट-ज्यूस दिया गया ।