Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता 25 जून से

रांची झारखण्ड  | जून  | 07, 2022 ::  इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वधान में बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में एक बैठक की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जून से रांची में अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की मेजबानी बिशप हार्टमैन एकेडमी के द्वारा की जाएगी।
प्रतियोगिता के आयोजन के मद्देनजर आयोजक कमेटी का गठन किया गया जिसमें आयोजक कमेटी के चेयरमैन रेंसी सुनील किस्पोट्टा अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा सचिव राकेश तिर्की एवं प्रकृति कुमार सिंह निदेशक मोहिनी रितिका टोप्पो सहायक निदेशक इंद्रजीत कुमार घोष कुंदन उरांव सह: सचिव रवि कुमार सिंह स्वस्तिका तरफदार आशीष भूत कुमार उमा शंकर महतो सदस्य के रूप में प्रतिभा तिग्गा आरती टोप्पो दीपशिखा तिग्गा रितिका तिग्गा सुदेश कुमार महतो आयुष सांगा उमाशंकर गुप्ता दुर्गा कुमारी सतीश कुमार प्रीत सोनी आदि शामिल है
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तकनीकी निदेशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में यह प्रतियोगिता रांची जिला स्तर पर होने जा रहा था। किंतु अन्य जिलों के प्रशिक्षकों के अनुरोध पर अब अंतर जिला कराटे प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 300 खिलाड़ी एवं 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में 50 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे जिसके लिए खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे। प्रतियोगिता वजन वर्ग और आयु वर्ग से की जाएगी।प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गों में होगी।आयु वर्ग में 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। उसके ऊपर की आयु के खिलाड़ी वजन वर्ग में भाग लेंगे। प्रतियोगिता की अधिक जानकारी 9835165518 पर ली जा सकती है।

Leave a Reply