रांची , झारखण्ड | अगस्त | 15, 2019 :: कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड स्थित गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया.सुबह 9:15 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नरेश पपनेजा,गुरु नानक सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी,मुखी जयराम दास मिढ़ा एवं प्रिंसिपल श्रीमती शिवानी मेहता ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन किया.इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया.इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक ड्रील प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया.बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण और देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए.इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखी जयरामदास मिढ़ा,प्रधान हरविंदर सिंह बेदी एवं सचिव मनीष मिढ़ा को तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका श्रीमती बेला रंजन ने किया एवं श्रीमती शिवानी मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित लोगों एवं बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई.
आज के आयोजन में स्कूल कमेटी के मोहनलाल अरोड़ा,रमेश गिरधर,नीरज गखड़,जितेंद्र मुंजाल के अलावा द्वारकादास मुंजाल,अर्जुनदास मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,अशोक गेरा,सुंदरदास मिढ़ा,वेद प्रकाश मिढ़ा,मोहन काठपाल,गुलशन मिढ़ा,महेंद्र अरोड़ा,रमेश तेहरी,उमेश मुंजाल,सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,अमन डाबरा समेत अन्य शामिल थे.
