Inauguration of Three days training workshop sohrai painting
Breaking News Latest News झारखण्ड

सोहराई पेंटिंग की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

Inauguration of Three days training workshop sohrai painting

रांची , झारखण्ड | जनवरी | 27, 2020 :: झारखण्ड की लोककला सोहराई पेंटिंग की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आज दिनांक 27 जनवरी 2018 को कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के डोरंडा कन्या पाठशाला स्थित केंद्र में हुवा | इस कार्यशाला में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं कला सांस्कृतिक निदेशालय झारखण्ड सरकार के सहयोग से निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है | प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ सांकृतिक निदेशालय के श्री अमिताभ कुमार के कर कमलों के द्वारा सम्पन्न हुवा | इस अवसर पर विशिस्ट अतिथि के रूप में श्री गौरी शंकर, श्री बजरंग प्रसाद एवं अन्य अतिथि गन उपस्थित थें| इस कार्यशाला का आयोजन झारखण्ड की लोक कला को जन जन तक पहुँचाने और बच्चों में इस हुनर के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने हेतु आयोजित की गयी है | इस कार्यशाला में राँची एवं आस पास के 50 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं | इस अवसर पर २०० सोहराई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी है | प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 जनवरी तक चलेगा |

इस तीन दिवसीय कार्यशाला में कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार के द्वारा सोहराई कला की महत्ता एवं बारीकियों को सिखया जा रहा है | कार्यशाला के पहले दिन सोहराई कला की पारंपरिक तकनीक की जानकारी दी गयी एवं इस कला में इस्तेमाल होने वाले रंगों की विस्तृत जानकारी दी गयी | श्री कुमार ने कहा की इस कार्यशाला के माध्यम से अत्यंत पिछड़ा वर्ग और निर्धन छात्रों को हुनरमंद बना कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करने की है | युवतियां और बच्चें इस कला को सीख कर स्वाबलंबी बने एवं झारखण्ड की इस लोक कला का पुरे विश्व प्रचार प्रसार एवं संरक्षण में सहयोग करें |

इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार, समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रविशंकर गुप्ता जी, डब्लू कुमार, अजय कुमार भरपूर सहयोग रहा |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के सोहराई कलाकार कोमल, शिखा, आयशा, हर्षिता, हर्ष, विकाश, शुभम, एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |

Leave a Reply