Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा द्वारा आठवीं स्थाई प्याऊ का उद्घाटन

राची, झारखण्ड | मई | 21, 2024 ::

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा सत्र 2024–25 अमृतधारा महोत्सव के अंतर्गत 7 दिन 7 स्थान 7 स्थायी अमृतधारा लगाने का संकल्प 10 मई को लिया गया था। जिसके तहत शाख़ा ने सातवां स्थाई अमृतधारा लगाकर 7 स्थाई अमृतधारा लगाने का संकल्प पूर्ण किया। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज आठवां स्थाई अमृत धारा लगाया। इस स्थाई अमृत धारा की स्थापना स्टेशन रोड मंदिर में की गई , जिसमें राहुल शर्मा द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। इसके लिए शाखा ने उन्हें धन्यवाद दिया । शाखा द्वारा दानदाता और उनके परिवार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पडिया भी उपस्थित थे।

इस 7 दिवसीय कार्यक्रम में अमृतधारा प्रभारी निकिता जालान एवं शशि बंका ने कड़ी मेहनत से इस आठवीं स्थापना को सुचारू तरीके से पूर्ण किया।

 

Leave a Reply