रांची , झारखण्ड | मार्च | 05, 2019 :: जेसीआई राँची जो की एक युवाओं की संस्था है, उसकी महिला यूवाओ ने अपनी एक पत्रिका अस्तित्व मेरी पहचान के नाम से निकाला जिसका विमोचन गवर्नर द्वारा मंगलवार को गवर्नर हाउस में हुआ । इस पत्रिका में जेसीरेट महिलाओं को एक नई पहचान दी गई है । जो महिलाएँ व्यापार में है उन्हें बढावा दिया गया है । गवर्नर ने इस्स पत्रिका का ख़ूब तारीफ़ की ।
इस कार्यक्रम के दौरान जेसीआई राँची की महिला विंग की अध्यक्ष दीपा बंका , सचिव कंचन माहेश्वरी , आशा पोदार , श्वेता मोदी , रीता मोदी , वंदन खोवाल , रेणु गरोडिया , स्वाति जैन , रजनी धनधानिया , सीमा अग्रवाल , जुली अग्रवाल आदि उपस्तिथ थे ।