राची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2023 :: .भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा तथा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में आयोजित खेलो हेलो इंडिया ट्रैक साइकिलिंग विमेन लीग जोन 3 का आयोजन खेल गांव के वेलोड्रोम स्टेडियम में आयोजित की गई ।उक्त आयोजन में ईस्ट जोन के लगभग 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉक्टर सरोजिनी लाकड़ा, जेएसएसपीएस सीईओ राठौर झारखंड साइकिलिंग संघ अध्यक्ष डॉ.मधुकांत पाठक साईं के पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, झारखंड ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एसके पांडे वरिष्ठ पत्रकार चंचल भट्टाचार्य के द्वारा फ्लैग ऑफ (हरी झंडी) दिखाकर एवं गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया गया!
शुभारंभ के उपरांत खेल निर्देशक ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सचिव संघ के द्वारा खेलो इंडिया वूमेन लीग का आयोजन करने से साइकिल खेल के प्रति खिलाड़ियों की विधि बड़े महिला खिलाड़ी भी ज्यादा से ज्यादा खेल में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे वही जेएसएसपीएस के जिओ राठौर ने कहा कि बीते वर्षों में साइकिलिंग खेल के खिलाड़ियों द्वारा आए दिन कई राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में पदक लाकर राज्य को गौरवान्वित किया है! एवं आश्वासन दिया कि जो भी कमी है उसको सुधार कर साइकिलिंग खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी!
कार्यक्रम को तकनीकी रूप से संचालित करने हेतु साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तरफ से रेस डायरेक्टर के रूप में अभिजीत सेठ जनरल सेक्रेटरी वेस्ट बंगाल साइकलिंग संघ उपस्थित रहे। जिनके देखरेख में यह प्रतियोगिता संपन्न होगी झारखंड साइकलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक वरिष्ठ पत्रकार चंचल भट्टाचार्य एसके पांडे साईं के पर्यवेक्षक सुरेंद्र प्रसाद जेएसएसपीएस के पुष्पा हादसा, मुकुल टोप्पो ,झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष सुरजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, लोहरदगा जिला के सचिव दीपक हेंब्रम, गिरिडीह जिला के सचिव जितेंद्र महतो, चंद्र बहादुर सिंह,प्रियंका ,उपसाना ,अलमदीना तिग्गा नरेश कुमार, शिव कुमार राजकुमार,कार्यक्रम का संचालन झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक के द्वारा किया गया।