Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जीतो के आयोजन मेराकी द ब्लिंग शो के लिए कार्यालय का उद्घाटन 

रांची, झारखण्ड  | जुलाई  | 10, 2022 ::  आज दिनांक 10 जुलाई को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के आयोजन मेराकी द ब्लिंग शो के लिए उनके कार्यालय का विधिवत उद्घाटन रिट्रीट कॉन्टिनेंटल में किया गया।

इस कार्यक्रम में जीतो के 100 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।

सब ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने का प्रण लिया ।

मेराकी द ब्लिंग शो का कार्यालय अब हर रोज बीएनबी होटल में चलेगा।

सभी कार्यकर्ताओं एवं आयोजकों की बैठक हर दिन निश्चित की जाएगी ताकि 18 एवं 19 जुलाई को होने वाली आयोजन को सफल बनाया जा सके।

जीतो लेडीज विंग की अध्यक्षा – पायल सेठी एवं मुख्य सचिव – प्रियंका पाटनी, जीतो मुख्य इकाई के अध्यक्ष – गौतम जैन एवं मुख्य सचिव – अनंत काला एवं जीतो यूथ विंग के अध्यक्ष – देवेश जैन एवं मुख्य सचिव – वैभव पंड्या अपनी पूरी टीम के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हैं।

जीतो की इकाई जीतो एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग फाउंडेशन के सहयोग से दक्ष जैन जिन्हें यूपीएससी में 293 रैंक मिला है का सम्मान किया गया।

दक्ष ने जीतो की कोटि-कोटि प्रशंसा की एवं बताया की उसे दिल्ली में जीतो के द्वारा भरपूर सहयोग मिला जिसमें लाइब्रेरी, कोचिंग, हॉस्टल, इत्यादि सभी सुविधाएं मुफ्त में जैन बच्चों को दी जाती है। वह जीतो के इस प्रयास के लिए जीतो का सदा आभारी रहेगा।

Leave a Reply