Air
Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

बचपन में रेल की पटरी पर सिक्के रखकर, उसके चपटा होने पर खुश होते थे : वीके गुप्ता ( डीआरएम, रांची रेल डिविज़न )

Air

राँची , झारखण्ड । फरवरी  | 28, 2018 :: रांची रेल डिविज़न के डीआरएम वीके गुप्ता ने अपने पहले मीडिया इंटरव्यू में कहा भोपाल इंदौर में बीते बचपन में वे दूसरे बच्चों की तरह रेल की पटरी पर सिक्के रखकर उसके चपटा होने पर खुश होते थे ।तब कभी सोचा न था कि रेलवे से जीवन भर का रिश्ता जुड़ जाएगा । सोमवार 26 फरवरी को दिन में 10 बजे आकाशवाणी रांची और 29 फरवरी को संध्या 6:30 बजे विविध भारती रांची एफ़ एम बैंड 103.3Megahertz पर प्रसारित कार्यक्रम में गाड़ी बुला रही है सब खेल है हाथों की लकीरों का जैसे रेलवे की पृष्ठभूमि के कई गाने भी डीआरएम श्री गुप्ता ने सुनवाए हैं ।

Leave a Reply