Hockey
Breaking News Latest News खेल झारखण्ड राष्ट्रीय

हॉकी गांगपुर ओड़िसा को पराजित कर हॉकी झारखण्ड महिला टीम फाइनल में

Hockey

भोपाल ।  मई | 04, 2018 :: भोपाल में चल रहे 8वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप 2018 में आज  झारखण्ड महिला हॉकी टीम ने  सेमीफाइनल   में हॉकी गांगपुर ओड़िसा की  टीम को 2-0से पराजित कर कई वर्षों के बाद फाइनल में प्रवेश कर गयी।।आज के मैच में झारखण्ड टीम की ओर से सलीमा टेटे मैच के 17वे मिनट  में पेनाल्टी कॉर्नर में शानदार गोलकर टीम को लीड दी,उसके बाद दोनों ही टीमो का संघर्षपूर्ण मैच चलता रहा पुनः मैच 60 वें मिनट में पिंकी एक्का ने 1 शानदार फील्ड गोलकर टीम को निर्णायक बढ़त दे दी।उसके बाद हॉकी गांगपुर  के कई आक्रमण को झारखण्ड की मजबूत रक्षा पंक्ति ने जबरजस्त बचाव करते हुए मैच 2-0से जीत ली।

झारखण्ड टीम में सामिल अंजली बिंझिया,रीमा बखला,रेशमा सोरेंग,सलीमा टेटे, सुप्रिया मुंडू, सिमता मिंज, दिपत्ति कुल्लू, नीतू कुमारी, अंजना डुंगडुंग, अलका डुंगडुंग, व्यूटी डुंगडुंग, दीपिका सोरेंग, पिंकी एक्का, संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी, अलबेला रानी टोप्पो , प्रिया डुंगडुंग, रूमाना खातून, सहित टीम की कोच तारिणी कुमारी,मैनेजर दुलारी टोपनो एवम झारखण्ड टीम का भोपाल में जाकर हौसला बढ़ा रहे मनोज कोनबेगी,सुखराम मांझी,नवीन मिंज, भोपाल में टीम को प्रोत्साहित कर रहे भोपाल के मोहम्द मोइन उदीन कुरैशी सहित  सभी  को हॉकी झारखण्ड के समस्त सदस्यों एवम पदाधिकारियो की ओर से फाइनल में पँहुचने के लिए बहुत बहुत बधाई।

Leave a Reply