Breaking News Latest News राष्ट्रीय

अणुव्रत के दर्शन को सोशल मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि से अणुव्रत समिति दिल्ली ने इतिहास संकलन का काम किया

दिल्ली | जून | 03, 2020 :: अणुव्रत के दर्शन को सोशल मीडिया द्वारा जन-जन तक पहुंचाने की दृष्टि सेअणुव्रत समिति दिल्ली ने इतिहास संकलन का काम किया
अणुव्रत आन्दोलन की प्रारम्भिक महत्वपूर्ण जानकारियों को पठनीय सामग्री के रूप मे प्रतिदिन पोस्ट के माध्यम से पाठकों को प्रेषित करते हुए लोक डाउन के मध्य 52 भागो में क्रमश: भेजा गया ।
जिसे महान साहित्यकार श्रद्धेया साध्वीप्रमुखा श्री कनकप्रभाजी द्वारा संपादित मेरा जीवन मेरा दर्शन एवं अणुव्रत प्रवक्ता डॉ. महेंद्र कर्णावट द्वारा लिखित पुस्तकों के आधार पर मूलतः उन्हीं के शब्दों में संकलित किया ।
पुरे भारत में पाठकवर्ग की अच्छी प्रतिक्रिया रही।
विशेष ज्ञातव्य यह भी महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामन्त्री महोदय ने अणुव्रत अनुशास्ता के समक्ष रिपोर्ट में भी इस कार्य का जिक्र किया ।
आचार्य प्रवर ने अणुव्रत के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।इतिहास संकलन के इस कार्य में अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन की प्रेरणा ,वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्तिलाल पटावरी एवं समिति मंत्री डॉ. कुसुम लुनिया का विशेष श्रम रहा।

Leave a Reply