Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

हरियाणा संघ चलाएगा सदस्यता अभियान : संचालन समिति का गठन

राची, झारखण्ड  | अगस्त   20, 2024 ::

रांची में हरियाणा संघ का गठन समाज के लोगों ने एक मजबूत स्तंभ के साथ किया, हरियाणा संघ के द्वारा कई सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा होली के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाता रहा है।
पुनः संस्था सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता मजबूती के साथ रख सके इसलिए हरियाणा के लोगों ने गत दिनों महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में एक बैठक बुलाकर उपस्तिथ लोगो के सर्वसमति से लिए गए निर्णय अनुसार हरियाणा संघ में ज्यादा से ज्यादा आजीवन सदस्य बनाने का संकल्प लिया। हरियाणा संघ के 50 से भी ज्यादा सदस्यों की मौजूदगी के बीच चर्चा और परिचर्चा के उपरांत सभा के सहमति से रमेश चंद्र शर्मा व विनोद जैन के नेतृत्व में 11 सदस्यों की संचालन समिति का गठन कर बैठक में निर्णय लिया गया की आने वाले 31 अगस्त 2024 तक ज्यादा से ज्यादा श्री हरियाणा संघ के आजीवन सदस्य बना कर सितंबर माह में कार्य समिति का चुनाव कराकर हरियाणा संघ को मजबूत बनाने में हम सभी सहयोग करे।
इसी निमित आज श्री मारवाड़ी ब्राह्मण भवन के सभागार में दिन में 11 बजे संचालन समिति द्वारा आयोजित बैठक में 100 से अधिक हरियाणा के लोगो ने आजीवन सदस्यता ग्रहण किया ।
ऐसा अनुमान है कि आगामी 31 अगस्त 2024 तक 200 से अधिक लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे।
सभा मे हुए निर्णय अनुसार 31 अगस्त 2024 तक जो सदस्यता लेगे उन्ही सदस्यों के बीच नई कार्य समिति का चुनाव किया जाएगा ।
इसके पूर्व की बैठक में निर्णय हुआ कि अति शीघ्र सदस्यता अभियान को दिनांक 31 अगस्त 2024 तक संपन्न कराया जाए।
बैठक के मुख्य रूप से रमेश चंद्र शर्मा ,लक्ष्मी चंद दीक्षित, श्याम बिहारी गोयनका, सोमदत्त शर्मा, अरुण शर्मा, प्रमोद सारस्वत, अनिल अग्रवाल, बेदु छापड़िया, दीपेश निराला। महेंद्र कुमार शर्मा, शिव भगवान अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply