Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

नटराज योग संस्थान में धूमधाम से मनी “गुरु पूर्णिमा”

राची, झारखण्ड  | जुलाई  21, 2024 ::

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नटराज योग संस्थान कचहरी में गुरु पूजन और यज्ञ पूजा धूम धाम से किया गया।

पूजा में संस्थान के सदस्य, शिष्य समेत शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, संस्था के संस्थापक आचार्य प्रह्लाद भगत ने बताया कि संस्थान में हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है साथ ही साथ गुरुजनों के याद में यज्ञ पूजा भी किया जाता है। गुरु पूर्णिमा अर्थात् अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर व्यक्ति से लेकर राष्ट्र तक स्वाभिमान जाग्रत करने वाले परम प्रेरक के लिए नमन दिवस है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संस्थान संस्थापक सदस्य प्रशांत सिंह, डॉ. घोषाल, जय श्रीवास्तव, आम्या अंशु, सुषमा तिग्गा, पूजा सिंह, शिष्य रितेश कुमार , बिट्टू कुमार, पिंटू , माही सिंह , अंजलि कुमारी , अंजलि दास , रेशमी तिर्की, सरिता सिंह, संगीता बनर्जी, रचना चौधरी, शशि मोदी, सुनिधि भारती, कशक कच्छप आदि उपास्थि रहे।

Leave a Reply