Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

पिछले 40 दिनों से सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का समापन

राँची, झारखण्ड ।  जून | 15, 2018 :: स्त्री सत्संग सभा द्वारा सामूहिक रूप से पढ़े जा रहे श्री सुखमनी साहिब जी के पाठों का आज 15 जून, शुक्रवार शाम को समापन हो गया.
शाम 4:00 बजते ही कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा महिला श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया. पिछले 40 दिनों से रोजाना शाम को पढ़े जा रहे पाठों का आज अंतिम दिन था. ठीक शाम 4:30 बजे श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ की शुरुआत हुई और शाम 5:30 बजे इसका समापन हुआ.श्री आनंद साहिब जी के पाठ,अरदास,हुकुमनामा और कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ पिछले 40 दिनों से चले आ रहे इस समागम का आज समापन हो गया.समाप्ति के बाद स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय एवं लंगर प्रसाद की सेवा की गई.
स्त्री सत्संग सभा के इस 40 दिनों के समागम में सभा की गीता कटारिया, बिमला मिढ़ा, बबली मिढ़ा, बीवी प्रीतम कौर, तीर्थी काठपालिया, कमला मिढ़ा, सुषमा गिरधर, मनजीत कौर, शीतल मुंजाल, महेंद्र कौर बेदी, सिल्की मिढ़ा, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, बेबी मुंजाल, बंसी मल्होत्रा, रमेश गिरधर, मनोहरी काठपाल, अमर बजाज, उषा झंडई, निमो दुआ, मीना गिरधर, ममता थरेजा, नीतू किंगर, अंजू काठपाल, सिंपल वाधवा, रानी तलेजा की सक्रिय भूमिका रही.
विदित हो कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा पंचम गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व के उपलक्ष्य में कल शनिवार को रात 8:00 बजे से एवं परसों रविवार को सुबह 10:30 बजे से विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमें सिख पंथ की महान शख्सियत भाई साहब भाई ओंकार सिंह जी ऊना वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे.

Leave a Reply