दिल्ली | अगस्त | 26, 2018 :: रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर भाई द्वारा बहन की रक्षा के सन्कल्प की सदियों पुरानी परम्परा का निर्वहन आज दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने किया । आई आई टी चौक पर बहनों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए आज ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर बिना हैलमेट के दुपहिया वाहन मे सफर करती बहनो को तोहफे में हैलमेट पहनाए और उनके सुरक्षित जीवन सफर की कामना की ।
इंस्पेक्टर नरेंदर चौहान, टी आई हॉज़ खाज़ और इंस्पेक्टर गिरीश कुमार स्पेशल स्टाफ, दक्षिण जिला (पूर्व टी आई हौज खास) ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर इस सामाजिक अभियान को सार्थक किया।